समाजवादी पार्टी (नयाँ शक्ति)का प्रथम राष्ट्रीय महाधिवेशन आज से शुरु

काठमांडू, माघ २७ – बाबुराम भट्टराई नेतृत्व के नेपाल वाली समाजवादी पार्टी (नयाँ शक्ति)का प्रथम राष्ट्रीय महाधिवेशन आज से शुरु हो रहा है । काठमांडू के कमलादी स्थित नेपाल प्रज्ञा–प्रतिष्ठान में आयोजित महाधिवेशन माघ २९ गते तक चलेगा ।
बताया गया है कि महाधिवेशन में एक हजार ५०० प्रतिनिधि भाग लेने वाले हैं । महाधिवेशन द्वारा ११ पदाधिकारी सहित ९९ सदस्यीय केन्द्रीय समिति का भी चुनाव किया जाएगा । महाधिवेशन में प्रवास सदस्य के लिए ऑनलाइन मतदान की व्यवस्था की गई है । काठमांडू में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पार्टी नेत्री हिसिला यमी ने जानकारी दी है । उन्होंने बताया कि भारत में रहने वाले प्रवासी सदस्य ऑनलाइन से मतदान कर सकते है । ऑनलाइन मतदान की व्यवस्था की गई है । पार्टी ने समावेशिता के मर्मानुसार पदाधिकारी चयन करने की जानकारी दी है । अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष का चयन खुला प्रतिस्पर्धा के आधार में किया जाएगा । उन्होंने स्पष्ट किया कि उपाध्यक्ष का समूहगत प्रतिस्पर्धा के आधार में चयन किया जाएगा । यमी ने जानकारी दी कि सचिव में महिला को प्राथमिकता दी जाएगी तथा बाकियों का चयन ‘फ्री एलेक्शन’के माध्यम से किया जाएगा ।