कोशी, बागमती, गण्डकी, कर्णाली और सुदूरपश्चिम प्रदेश के कुछ भागों में हल्की बर्फबारी की संभावना

काठमांडू, माघ २७ – इस समय देश में पश्चिमी हवाओं का व्यापक प्रभाव है । उसी हवा के असर से आज तीन प्रांतों में आंशिक बदली देखी जा रही है ।
कोशी, बागमती और गण्डकी प्रदेश के पहाड़ी भूभाग में आंशिक बादल छाई रहेगी । बाँकी भूभाग में मौसम मुख्यतया साफ रहने की महाशाखा ने जानकारी दी है । तराई के कुछ भागों में कुहासा लगा हुआ है । आज दिन और रात में कोशी, बागमती, गण्डकी, कर्णाली और सुदूरपश्चिम प्रदेश के उच्च पहाड़ी तथा हिमाली भूभाग के एक–दो स्थानों में हल्की बर्फबारी की संभावना है ।
आज सुबह के समय में तराई में कुहासे के कारण दैनिक जनजीवन, स्वास्थ्य, सड़क तथा हवाई यातायात में प्रभाव पड़ सकता है । इसलिए महाशाखा ने आवश्यक सतर्कता अपनाने का भी अनुरोध किया है ।