Sun. Mar 23rd, 2025

नेपालगंज से काठमांडू आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त होने से २३ लोग घायल

काठमांडू, माघ २७ – नेपालगंज से काठमांडू आ रही बस नारायणगढ़–मुग्लिन सड़कखण्ड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई । दुर्घटना में २३ लोग घायल हुए हैं । लु प्र ०३–००१ ख ००७७ नम्बर की बस आज सुबह साढेÞ ४ बजे नारायणगढ़–मुग्लिन सड़क खण्ड के सेतीदोभान पुल से नीचे गिर गई । ये जानकारी इलाका पुलिस कार्यालय मुग्लिन के प्रमुख पुलिस निरीक्षक ने दी है । उन्होंने बताया कि बस में सवार २८ लोगों में से २३ लोग घायल हैं ।
उनके अनुसार घायलों को चितवन मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है । अन्य यात्री सकुशल है । पुलिस ने बताया है कि ‘टायर पञ्चर’ होने से बस अनियन्त्रित हो गई ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *