अब अबुधाबी से भी श्रम स्वीकृति

काठमांडू, फागुन २ – सरकार ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भी श्रम स्वीकृति प्रदान करने की व्यवस्था की है। गुरुवार को दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम में श्रम, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा मंत्री शरत सिंह भंडारी ने इस सेवा का शुभारंभ किया है । अबुधाबी स्थित नेपाली राजदूतावास के अनुसार मंत्री भण्डारी ने कहा कि नेपाल सरकार वैदेशिक रोजगारी में गए श्रमिकों के हित और सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा सुविधाओं को सहज, सरल और प्रविधि मैत्री बना रही है ।
उन्होंने कहा कि संबन्धित राजदूतावास से ही श्रम स्वीकृति उपलब्ध कराने की व्यवस्था से नेपाली श्रमिक लाभान्वित होंगे । इससे उन्हें नेपाल जाकर प्रक्रिया पूरी करने की झंझट से मुक्ति मिलेगी और वे अपने पेशे व व्यवसाय को बिना बाधा जारी रख सकेंगे।
मन्त्री भण्डारी ने बताया कि ये व्यवस्था क्रमशः अन्य दूतावासों से भी प्रवाह की जाएगी । उन्होंने कहा कि देश की बहुत बड़ी युवाशक्ति वैदेशिक रोजगारी में है और रेमिटेंस ही मुख्य स्रोत है । वैदेशिक रोजगार के परिप्रेक्ष्य में सरकार नेपाली श्रमिकों के हक, हित और संरक्षण के लिए आवश्यक नीति निर्माण कर समयानुकूल सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध करने की आवश्यकता पर जोर दिया ।