भण्डारी को दिया निर्देशन… इस्तीफा के लिए रहें तैयार– ठाकुर

काठमांडू, फागुन २ – लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी (लोसपा) नेपाल के अध्यक्ष महन्थ ठाकुर ने अपनी पार्टी से सरकार में रहे श्रम, रोजगार तथा सामाजिक सुरक्षामंत्री शरतसिंह भण्डारी को निर्देशन देते हुए कहा है कि वो इस्तीफा देने के लिए तैयार रहें । भूमिसम्बन्धी अध्यादेश अस्वीकार करने के बाद अध्यक्ष ठाकुर ने मंत्री भण्डारी को से कहा है कि इस्तीफा देने की अवस्था आ सकती है । एक–दो दिन में क्या –क्या करना है यह भी बताया है ।
गुरुवार को सर्लाही में आयोजित कार्यकर्ता भेटघाट में अध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि अध्यादेश के कारण सरकार पर नैतिक संकट आई है । उन्होंने कहा कि सरकार पर ही नहीं बल्कि हमारी पार्टी पर भी नैतिक संकट है । नैतिक संकट एक निजी मामला है ।
उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए विपक्ष के खिलाफ फैसला लेना पार्टी के लिए नैतिक संकट है । अध्यादेश अस्वीकार करना सरकार गिराना नहीं है ।
उन्होंने बताया कि अध्यादेश लाने से पहले किसी तरह की कोई बातचीत या बहस नहीं की गई थी । बिना किसी बहस के अध्यादेश लाने से पहले ही गठबन्धन की बैठक में विरोध किया था ।