Wed. Apr 30th, 2025

महाकुंभ मेला से लौटते समय गाड़ी दुर्घटना ! पति–पत्नी सहित ३ लोगों की मौत

काठमाडौं, १७ फरवरी. भारत के महाकुंभ मेला स्नान के लिए गए रुपन्देही के देवदह के तीन लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई है। पांच लोग घायल हुए हैं । पुलिस से प्राप्त सूचना अनुसार तीर्थयात्रियों से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने पर देवदह नगरपालिका–९ के निवासी ४५ वर्षीय गणेश खनाल, उनकी पत्नी ३५ वर्षीय दीपा खनाल और ४० वर्षीय गंगा शर्मा की मृत्यु हुई है ।
जिला पुलिस कार्यालय रुपन्देही के इन्स्पेक्टर महेन्द्र सेन के अनुसार, महाकुंभ मेला से लौटते वक्त भारत के उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ वाराणसी रोड पर डिवाइडर से टकराकर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी । यूपी५३एफडी ४२८८ नंबर की भारतीय गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है, सेन ने बताया ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *