राष्ट्रगुरु योगी नरहरिनाथ की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता

नेपालगंज (बांके) – पवन जायसवाल । विश्व हिंदू परिषद, नेपाल, बांके जिला द्वारा राष्ट्रगुरु योगी नरहरिनाथ की 110वीं जयंती के अवसर पर फाल्गुन 27 गते, मंगलवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह प्रतियोगिता नेपालगंज उप-महानगरपालिका वार्ड नंबर 11 स्थित नारायण माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं के बीच कराई गई। इस निबंध प्रतियोगिता में मौसम थारू ने प्रथम स्थान, बिष्णु रोकाय ने द्वितीय स्थान तथा खगेन्द्र शाही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र-छात्राओं को नगद राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, नेपाल, राष्ट्रीय महिला विभाग प्रमुख कृष्णा देवी पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद, नेपाल, कर्णाली प्रदेश के उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी प्रसाद भट्ट मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त, राज कुमार रौनियार, प्रेम कुमार शर्मा, रमेश कुमार श्रीवास्तव, मनोज राजा श्रीवास्तव और अशोक गुप्ता भी अतिथियों के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट अतिथियों ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन विश्व हिंदू परिषद, बांके जिला अध्यक्ष राम शंकर द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।