Wed. Apr 23rd, 2025

कुलमान घिसिङ को बर्खास्त किए जाने को लेकर प्रचंण्ड ने की सरकार की निंदा

काठमांडू, चैत ११ – माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने नेपाल विद्युत् प्राधिकरण के कार्यकारी निर्देशक कुलमान घिसिङ को हटाए जाने का सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के प्रति नाराजगी जाहिर की है । साथ ही इस निर्णय को लेकर सरकार की निंंदा भी की है । सोमवार की शाम प्रचण्ड ने अपने फेसबुक पेज में लिखा है कि देश में जनता ने चरम लोडसेडिंग की मार को झेला है । उस समय में एक ऊर्जा विज्ञ के रूप में अपने नेतृत्व के सरकार में कुलमान को विद्युत् प्राधिकरण के कार्यकारी निर्देशक में नियुक्त किया था ।
प्रचण्ड ने कहा है कि ‘उनके विज्ञता और क्षमता और हमारे नेतृत्व के संयुक्त प्रयास से उजाले नेपाल का निर्माण करने में सफल हुए । ये जानकारी जन–जन में है ।  कुलमान को लेकर कुछ दिनों से सरकार अपना रुख बदल रही थी । आज मन्त्रिपरिषद् की बैठक से कुलमान को बर्खास्त कर देने की खबर संचार माध्यम से पता चला है । आशा करता हूँ कि ये खबर असत्य साबित हो । प्रचण्ड ने यह भी कहा कि यदि यह बात सत्य है तो सरकार ने बहुत ही गलत कदम उठाया है । यह निर्णय गलत और आपत्तिजनक है । मैं इस निर्णय का घोर निन्दा करता हूँ ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *