एमाले के केन्द्रीय सचिवालय की बैठक शुरु
काठमांडू, बैशाख १ – नेकपा (एमाले) के केन्द्रीय सचिवालय की बैठक शुरु हो गई है । बैठक पार्टी केन्द्रीय च्यासल में हो रही है । बैठक में समसामयिक विषयों में विमर्श किए जाने का कार्यालय के सचिव डा.भीष्म अधिकारी ने जानकारी दी ।
एमाले नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी की स्थापना दिवस के सन्दर्भ को रखकर वैशाख ११ गते युवा दिवस मनाने जा रही है । एमाले ने यह भी जानकारी दी है कि युवा दिवस के विषय में चर्चा होगी ।
