युवराज ने लिए ५ विकेट..ओमान ने पहले खेलते हुए बनाए ११७ रन
काठमांडू, बैशाख १ – स्पीनर युवराज खत्री ने आज के मैच में ५ विकेट लिए है । उनके इस पाँच विकेट लेने से आईसीसी यू–१९ विश्व कप एशिया चयन के दूसरे खेल में नेपाल ने ओमान ११७ रन में ही ऑल आउट कर दिया है । युवराज ने ७ ओवर में केवल १५ रन देकर ५ विकेट लिए । ओमान ने ३८ ओवर में ११७ रन बनाया । जीत व्रजेश साह ने अर्धशतक बनाए । ७८ गेंद में ६ चौकें के साथ उन्होंने ५२ रन बनाए । सिद्धार्थ सोम्या शंकर ने १६ रन बनाए ।
नेपाल के लिए युवराज ने ५ विकेट, सन्तोष यादव ने २ तथा दयानन्द मण्डल, अशोक धामी और अपराजित पौडेल ने १–१ विकेट लिए । नेपाल अपने पहले मैच में यूएई को पराजित कर चुका है ।