नेपाल ने जीता ACC अंडर-16 ईस्ट जोन कप का खिताब, सिंगापुर को हराया 2 विकेट से, नेपाल बना च्याम्पियन

21 असार, काठमांडू । नेपाल ने एसीसी यू-16 ईस्ट जोन कप क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया है। शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में नेपाल ने सिंगापुर को 2 विकेट से हराकर उपाधि हासिल की।
सिंगापुर द्वारा दिए गए 114 रन के लक्ष्य को नेपाल ने 29 ओवर में 8 विकेट खोकर पूरा किया। नेपाल के लिए जोय थापा ने नाबाद 24 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि शिवांश बजगाईं ने 20 रन बनाए।

नेपाल की शुरुआत अच्छी रही थी और स्कोर 40/1 तक पहुंच गया था, लेकिन लगातार विकेट गंवाने के कारण टीम 58/5 के संकट में फँस गई। इसके बाद जोय थापा और शुभम खनाल ने साझेदारी करते हुए पारी को संभाला। स्कोर जब 91/6 था, तब शुभम 16 रन बनाकर आउट हुए और टीम फिर से दबाव में आई, लेकिन जोय ने अंतिम क्षणों में लगातार तीन चौके मारते हुए अभय यादव के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। अभय ने विजयी छक्का भी लगाया।

सिंगापुर की ओर से कपिश वेनकटरमन ने 4 विकेट लिए, युवान पांडे को 2 विकेट मिले और आकाश तेजा व वेदांश गुप्ता ने 1-1 विकेट झटके।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिंगापुर की पूरी टीम 40.5 ओवर में सिर्फ 113 रन पर ऑलआउट हो गई। सिंगापुर के लिए रोहन ऑस्टिन ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए और 90 से अधिक गेंदें खेलीं। रिहान नाइक ने 15 रन जोड़े।
नेपाल के लिए अभय यादव ने 10 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए। सुशील बहादुर रावल ने भी 3 विकेट चटकाए, शुभम खनाल को 2 और कप्तान बिपिन प्रसाद शर्मा को 1 विकेट मिला।
नेपाल इस पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहा और ग्रुप स्टेज में भी सिंगापुर को हराया था। नेपाल ने इससे पहले 2023 में हुए ईस्ट जोन कप का खिताब भी जीता था। साथ ही, यू-16 ईस्टर्न रिजन नामक प्रतियोगिता में भी नेपाल ने 2017 और 2019 में लगातार जीत दर्ज की थी।
नेपाल की यह जीत युवा क्रिकेट में उसकी मजबूती और निरंतरता का प्रमाण है।
