Thu. Mar 28th, 2024

1नेपालगन्ज,(बाके) पवन जायसवाल, २०७२ भादौं २० गते ।
बाके जिला के सोनपुर गाविस में २० जेष्ठ नागरिकों को एक कार्यक्रम के बीच शुक्रवार को सम्मान किया गया ।
सोनपुर गाविस के सहयोग में तथा बास नेपालगन्ज के आयोजन में सोनपुर गाविस में सम्पन्न जेष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम सम्मान किया गया । कार्यक्रम सोनपुर गाविस के सचिव एवम् अध्यक्ष माधव सिंह के प्रमुख आतिथ्यत में सम्पन्न सम्मान कार्यक्रम में सोनपुर वडा नं. १ के ८४ बर्षीय मायावती राढ और ८२ बर्ष के छेदा राढ, वार्ड नं. २ के ८८ बर्ष के रामदेई अहिर और ८६ बर्ष के अनारा कुर्मी, वार्ड नं. ३ के ८२ बर्ष के जमीला खा“ और ८५ बर्ष के तकदीरा खा“, वार्ड नं. ४ के ८२ बर्ष माना तेलीन और ८१ बर्ष जेवेराता दर्जी, वार्ड नं. ५ के ७४ बर्ष आशाराम कुर्मी और ७५ बर्ष के सैहराना खा“, वार्ड नं. ६ के ७६ बर्ष जब्बार खा“ और ७६ बर्ष के कोईली अहिर, वार्ड नं. ७ के ७७ बर्ष के हनीफ खा“ और ७७ बर्ष के कानी कोरी, वार्ड नं. ८ के ८७ बर्ष भगौती सुनार और ८६ बर्ष प्यारा कोरी, वार्ड नं. ९ के ८० बर्ष रानी कोरी, ७९ बर्ष प्रभु धोबी, ८१ बर्ष के रत्न बहादुर गुरुङ्ग और ८२ बर्ष के प्रताप चन्द ठकुरी सम्मानित भए है । सम्मानित जेष्ठ नागरिक को कार्यक्रम के अतिथियों में गाविस सचिव माधव सिंह, भूपु गाविस उपाध्यक्ष राम गोपाल यादव, भूपु जिविस सदस्य गणेश प्रशाद उपाध्याय, समाजसेवी सुमिरन यादव लगायत राजनितिक दल के प्रतिनिधियों ने अबीर लगाकर, दोसल्ला ओढाकर, सम्मान पत्र और नगद के साथ सम्मान कियें थे ।

बास के उप–निर्देशक हेमराज भट्ट ने सञ्चालन किया सम्मान कार्यक्रम में स्वागत तथा कार्यक्रम के उद्धेश्य पर बास के कार्यकारी निर्देशक नमस्कार शाह ने प्रकाश डाला था, कार्यक्रम का समापन गाविस सचिव माधव सिंह ने किया था । जेष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम बिगत के बर्ष से ही गाविस ने बास के सहकार्य में करत आ रहा है और ईस को आगामी बर्ष में समेत निरन्तरता देने के लियें कार्यक्रम में गाविस सचिव माधव सिंह ने प्रतिबद्धता किया था ।

2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: