Fri. Mar 29th, 2024

उर्मिला यादव यात्री,नवलपरासी,रेडियो नवलपुर कावासोती नेकपा एमाले नवलपरासीने संबिधान जारी हुवा समयमे भि अपना जिल्ला तहके अगुवा कार्यकर्ता लोगोके दो दिनोके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम देने जा रहा है । एमाले नवलपरासीके सचिवालय बैठकने यैसा निर्णय किया है । भेला हो ने से पहले सब क्षेत्रके बैठक बैठनेके लिए तयारी करते हुए मातहतकी कमिटिसब को निर्देशन देनेके काम हो रहा एमाले नवलपरासी जिल्ला अध्यक्ष रोशनबहादुर गाहाने बताया ।



संबिधान अग्रगामी होनसे सब तहके कार्यकर्ता और नागरिक लोतगोको सम्झानेक प्रयास स्वरुप एमालेने दो क्षेत्रमे एक एक दिनके खातिर प्रशिक्षण रखे हुवेहै , एमाले केन्द्रीय सदस्य एवं जिल्ला इञ्चार्ज तिलक महतने जानकारी दि ।

सदरमुकाम परासी और नवलपुर क्षेत्रमे प्रशिक्षण करेंगे यसके लिए २० गते एमाले जिल्ला कमिटिके विस्तारित बैठक होने बाला है अध्यक्ष गाहाने बताया । संबिधान निर्माणमे एमालेने किया अगुवाइ और अब एमालेने नेतृत्व करनेवाला राष्ट्रिय सरकारके अभिभाराके बिषयमे प्रशिक्षण होनेवाला है ।

देशका संबिधानने दिया अधिकारके बिषयमे जनतालागोको सम्झाने और मधेशममे होरहा आन्दोलनके जायज मागके बिषयमे सरकारको जानकारी करनेके लिए बैठकने आग्रह किया है अध्यक्ष गाहामगरने बताया है ।



About Author

यह भी पढें   ''अगर समानता और सामाजिक न्याय नहीं है तो लोकतंत्र नहीं है'' : उपेन्द्र यादव
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: