Fri. Mar 29th, 2024
 दिलिप कुमार यादव ,कपिलवस्तु, १४ नोभेम्बर |

kail-1संयुक्त लोकतान्त्रिक मधेशी मोर्चाके जिल्ला संयोजक शतिशचन्द्र गुप्ता के नेतृत्व मे आज जिल्ला प्रशासन कार्यालय कपिलवस्तु के आगे मोर्चा के नेता तथा कार्यकर्ताओ ने धर्ना तथा नाराबाजी किया । कपिलवस्तुके सोमडिह गाविसके मर्जादपुर नाका से सुरक्षा निकायके स्कटिङ्कसे मालबाहक गाडी निकालने का विषयको लेकर आन्दोलन बढ गया है । मधेशी मोर्चाके विगत ५१ दिन से नाकाबन्दी का आन्दोलन जारी रखा है । विती रातके प्रहरीके स्कटिङसे दर्जानौ मालबाहक ट्रक नेपाल प्रबशे किया था । एैसे कार्यको विरोध करते आज संयुक्त लोकतान्त्रिक मधेशी मोर्चा तथा मधेश संघर्ष समितिके नेताओँ ने प्रशासन द्वारा किया गया कार्यके विरोध करते हुऐ प्रसाशन के आगे एक घण्टा धर्ना मे बैठकर कोण सभा किया था । मोर्चाके आन्दोलनकारी संयोजक शतिशचन्द्र गुप्ता की अध्यक्षतामे हुआ कोण सभा मे शहसराम यादव , बृजगोपाल गुप्ता , रसिद खाँ , संन्दिप पाण्डेय , दिपक पाण्डेय , गीता श्रीवास्तव लगायत के दर्जनौ नेता विरोध कोण सभा को सम्बोधन किया था । विरोध सभाका सञ्चालन शैलेन्द्र यादवने किया था । सम्बोधन के क्रम मे बोल्ने वाले अधिकांश नेताओँ ने कहा प्रहरीसे मोटा रकम खाकर छापामार तरिके से मालबाहक ट्रक प्रबेश कराया गया है । पुनं. एैसा कार्य दोहराया जने पे मोर्चासे कडाप्रतिकार करने कि चेतावनी दी गई है । मोर्चाके कार्यकर्ताओँ कपिलवस्तुके बरदहवा चोकमे सड्कमे टेण्ट लगाकर धर्नामे बैठे थे उसी समय रात के करिब दो बजे सोठौली भन्सारमे रोक कर रखा गया ट्रक सुरक्षा घेराके विचसे नेपाल प्रबेश कराया गया है । नाका अवरोध करने के लिए मधेशी मोर्चा सड्कमे टेण्ट लगाकर धर्नामे बैठते हुऐ आ रहे है ।
उसी तरह संयुक्त लोकतान्त्रिक मधेशी मोर्चाने मधेशमे मधेशीयोँ के अधिकार के लिए जारी रहा विगत तीन महिना के आमहड्ताल , सरकार का असहयोग तथा नाकाबन्दी के विच कपिलवस्तु प्रहरीसे अबैध सामग्री ट्रक मे लुकाकर लेनदेन करके बलप्रयोग करके नेपाल प्रबेश करया प्रति मोर्चाका ध्यानाकर्षण हुवा प्रेस विज्ञाप्तीमे उल्लेख किया गथा है । ऐसा कार्य पुन.करने पे मोर्चा ने कडा प्रतिकार करने की चेतावनी दिया है मोर्चाके जिल्ला संयोजक शतिसचन्द गुप्ता द्धारा हस्ताक्षरित विज्ञाप्ती मे उल्लेख किया गया है ।

नका मे धर्ना तथा मधेश आनदोलन के कारण से आज से सोमडिह गाविसके मर्जादपुर नाका से आनेवाले चारपाङ्ग्रे सवारी साधन मे भारतीय एस एस बी ने रोक लगाया है । चार पाग्रे सवारी साधनमे रोक लगाने पे भी मोटर साईकल , साईकल तथा पैदल यात्री का आवत जावात करने दिया जा रहा है जानकारी प्राप्त हुई है । सो सिमा नाका से चार दिन पहले नेपाल प्रवेश किया दर्जनौ मालबाहक ट्रक सोठौली भन्सार मे रोक कर राखा गया था । मोर्चाके कार्यकर्ताओँ ने कपिलवस्तु के बरदहवा चोक मे सड्क मे टेण्ट लगाकर धर्नामे बैठने से चार दिन से रुका ट्रक आज रात के सुरक्षा घेरा के विच गन्तव्यमे पठाये जाने की बात जिल्ला प्रहरी कार्यालय कपिलवस्तुने जानकारी दि है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: