Thu. Mar 28th, 2024

कैलास दास , जनकपुर, १३ मसिर |



संयुक्त लोकतान्त्रिक मधेसी मोर्चा ने नेपाली काग्रेस द्वारा जनकपुर में सोमवार को होनेवाला विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में अवरोध करने का निर्णय किया है । काग्रेस सोमवार को मधेस आन्दोलन में एकवद्धता जनाने के लिए जनकपुर में विरोध प्रदर्शन करेगा जिसको अवरोध करने का मोर्चा ने निर्णय लिया है । संयुक्त लोकतान्त्रिक मधेसी मोर्चा का रविवार हुआ बैठक से यह निर्णय लिया गया है । मोर्चा ने १६ बुन्दे सम्झौता का हस्ताक्षरकर्ता राजनैनिक शक्ति मधेश आन्दोलन में भ्रम सृजना कर अपना द्वेध चरित्र सहित आन्दोलन करने की बात मोर्चा सहित आन्दोलनकारी किसी भी शक्ति को स्वीकार नही करेंगे दावा किया है ।

3ss
अगर काँग्रेस नेता तथा कार्यकर्ता प्रदर्शन किया तो सभी आन्दोलनकारी शक्ति, धनुषावासी इसे विरोध करने का उद्घोष भी किया है । तराई मधेस लोकतान्त्रिक पार्टी का धनुषा अध्यक्ष परमेश्वर साह ने कहा कि अगर काग्रेस काला झण्डा और काला बैनर के साथ रैली निकालेगा तो किसी प्रकार का विरोध नही होगा । उसी प्रकार सदभावना पार्टी का अध्यक्ष संजयकुमार सिंह ने काँग्रेस एमाले का किसी प्रकार का कार्यक्रम को मधेस की जनता स्वीकार नही करेगी । बैठक में आन्दोलन के क्रम में महेन्द्र नगर का आन्दोलनकारी दीपक महतो, विनोद कुशवाहा और सम्भु साह ने उपर ढल्केवर मे मोटरसाइकल जलाने का घटना क्रम में स्थानीय ठेकेदार राम केवल साह द्वारा झुठा मुद्दा लगाकर फसाने वाला कार्य स्थानीय प्रशासन ने किया है उसप्रति आपति भी जनाया था । मोटरसाइकल घटना के क्रम में गिरफ्तार किया गया सभी को रिहा का माँग भी किया है । अगर रिहा नही किया गया तो सशक्त आन्दोलन करने की चेतावनी भी दिया है । मोर्चा १ बजे जनक चौक से विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय किया है । उसी प्रकार नेपाली काग्रेस का जिल्ला सचिव कोमल कान्त झा ने कहा कि काग्रेस सोमवार को विरोध प्रदर्शन मे काला बैनर मे रहेगा और पार्टी का सहभागिता होने के कारण पार्टी का झण्डा भी रहेगा । युनिफाइड नन पलिटिकल अर्गनाईजेशन के साथ आवद्ध रहा विभिन्न संघ संस्थाओ ने काँग्रेस का प्रदर्शन को विरोध करने का उद्घोष किया है ।



About Author

यह भी पढें   निर्वाचन आयोग को झटका, तमलोपा के पक्ष में सर्वोच्च अदालत का आदेश
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: