Tue. Apr 29th, 2025

रौतहट में एक की मृत् रौतहट में एक की मृत्यु ः अनिश्चितकालीन कफर््यू 

रौतहट पौष ५ गते । जिला के सदर मुकाम में सुरक्षाकर्मी की गोली से एक प्रदर्शनकारी की मृत्यु हुई है । आज सुबह से ही गौर का माहोल तनावग्रस्त था । आन्दोलनकारी और सुरक्षाकर्मी के बीच झड़प जारी थी । इसी बीच सुरक्षाकर्मी की गोली से घायल कक्षा १० में पढने वाले गौर का छात्र १८ वर्षीय शेख तबरेज आलम की अस्पताल में मृत्यु हो गई है । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घायल शेख तबरेज को अगर समय पर अस्पताल पहुँचाया जाता तो वह बच सकता था किन्तु प्रहरी की बर्बरता घायल शेख तबरेज पर जारी रही और उसके बाद जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसकी हालत बहुत बिगड़ चुकी थी । एक व्यक्ति और घायल होने की खबर आ रही है ।

यह भी पढें   मिथिला वॉरियर्स ने जनकपुर में किया क्रिकेट एकेडमी की स्थापना 

मृत्यु के बाद भीड़न्त की अवस्था सृजना होने की वजह सेि स्थानीय प्रशासन ने अनिश्चितकालीन कफर््यू जारी कर दिया है । गौर की स्थिति तनावग्रस्त बनी हुई है ।raurt rauthat

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.