Fri. Mar 29th, 2024

संवाददाता, बैशाख २९
सत्तारुढ एमाओवादी के जनजाति पक्षधर नेताओं ने संयुक्त लोकतान्त्रीक सधेसी मोर्चा सहित के गठबन्धन के काठमाण्डू केन्द्रित आन्दोलन मे सहभागी होने की तैयारी में है|



DSCN2501
एमाओवादी के जनजाति पक्षधर नेताओं ने केपी ओली नेतृत्व के सरकार का विकल्प खोजते हुए आन्दोलन मे सरीक होने की तैयारीयों मे लगी है ।
एमाओवादी अध्यक्ष पुष्पकमल दहाल द्वारा नौ बुंदे सहमति से ओली सरकार की आयु बढाने की बात से असंतुष्ट नेताओं ने संघीय गठबन्धन ने अपनी २६ बुँदे माग मे ओली सरकार अगर विघटन की माग रखेगी तो हम लोग भी आन्दोलन मे सहभागी होगें बताया ।
एमाओवादी स्थायी कमिटी सदस्य गोपाल किराती ने किरात संघर्ष समिति के तरफ से गठबन्धन के काठमाण्डू केन्द्रित आन्दोलन मेै सक्रिय सहभागीता होने की बात बताई ।



About Author

यह भी पढें   नेपाल और आयरलैंड के बीच आज मैच
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: