Fri. Mar 29th, 2024

दो वर्षों अन्तराल पश्चात सगरमाथा आरोहण फिर से खुला, ९ नेपाली ने चूमा शिखर

संवाददाता, बैशाख ३०
प्राकृतिक विपत्ति के कारण दो वार्षों से बन्द सगरमाथा आरोहण को फिर से खुला कर दिया गया है और इसी के साथ ९ नेपाली ने शिखर का सफल आरोहण किया है ।
पर्यटन विभाग के महानिर्देशक सुदर्शनप्रसाद ढकाल से प्राप्त जानकारी केमुताविक ९ शेर्पा द्वारा सगरमाथा शिखर का सफल आन्दोलन के बाद सभी के लिये आरोहण खोल दिया गया है ।



everestm-1
बुधबार साम ५ बज कर ५ मिनट के समय पर दक्षीण–पश्चिम मोहडा के तरफ से सगरमाथा आरोहण किया गया है । सभी आरोहण कर्ता सगरमाथा शिखर पर डोरी टांगने वाले रोप फिक्सींग के टीम हैं जो विभिनन ९ आरोहण कम्पनी के तरफ से टीम बना कर चढाइ के लिए गए थें ।
सगरमाथा आधार शिविर के नजदिक आइ हिमवाढ की वजह से सन्२०१४ एवम् २०१५ मे आरोहण बन्द कर दीया गया था । सन् २०१६ के इस सफल आरोहण के साथ ही सभी के लिए आरोहण सुचारु की गई है ।



About Author

यह भी पढें   प्रधानमन्त्री प्रचण्ड और देउवा के बीच हुई मुलाकात
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: