Thu. Mar 28th, 2024

bluatar jharapविजेता चौधरी, जेठ १७
विगत ६ः महिने से आन्दोलन में सक्रिय मधेसी मोर्चा तथा संविधान प्रति असंतुष्टि जताति आ रही २९ दल सहित के गठबन्धन, आज आन्दोलन का पहला चरण का समापन कर रही है ।
जेठ २–३ गते सिंहदरबार घेराऊ कार्यक्रम में क्रमशः कम होति दिखाई दे रही जनसहभागिता तथा उस के बाद के कार्यक्रमों में दल के वरिष्ठ नेता तथा कार्यकर्ताओं कि ह्रास होति उपस्थिति के बजह से गठबन्धन ने आन्दोलन का स्वरुप ही परिवर्तन कर केन्द्र से पुनः जिलों के तरफ रुख कर गई है ।
आन्दोलन कल वीरगंज में तथा आज सोमबार को पोखरा में र्याली तथा आमसभा का कार्यकम कर पहला चरण का आन्दोलन समापन कर रही है । आन्दोलन का पहला चरण का समापन के साथ प्रश्न खडा हो गया है क्या दल थक गई है ?
आन्दोलन में ह्रास होति दिख रही जनसहभागिता को देख प्रश्न उठाना वाजीव है । सुत्रो के मुताविक पोखरा के आमसभा के बाद गठबन्धन दुसरे चरण की आन्दोलन का घोषणा करने बाली है । दुसरे चरण के आन्दोलन में काठमाण्डू स्थित प्रमुख शहर में रिले अन्सन लगायत कार्यक्रम सार्वजनिक करने की तैयारी रही है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: