Fri. Mar 29th, 2024

विजेता चौधरी, काठमाण्डू जेठ ३१
नेपाल में वि.सं. २०७२ साल बैशाख १२ गते आई विनाशाकरी भुकम्प में नेपाल के सबसे बडा स्टेडियम दशरथ रंगशाला की दीवारें भी गिर गई थीं साथ ही अन्य भौतिक क्षति भी हूई थी । भुकम्प के वर्ष दिन वित जाने के बाद भी रंगशाला में मलवा यत्रतत्र अव्यवस्थित रुप से अभी भी पडी हुई है । क्या खेलकुदमन्त्रालय तथा खेलकुद क्षेत्र से जुडे संघसंस्था व रंगशाला संरक्षणवाले ये बेहाली नही देख पा रही है ?

DSCN2874 DSCN2875
गौरतलब है के इस बीच बहुत से अन्तराष्ट्रीय स्तर के खेल उक्त रंगशाला मैदान में खेली जा चुकि है साथ ही अन्य राजनीतिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम निरन्तर ही दशरथ रंगशाला में आयोजित होति आ रही है ।
दर्शकों के बैठने बाले स्थान में चारो तरफ ईटे, माटि तथा बालु फैली पडि है । उक्त दृश्य को देख के ऐसा प्रतित होता है मानो रंगशाला वर्षौ से विराने पडि हो । निर्जन हो ।
अन्य देश के खेलाडी तथा खेल संस्थान न जाने नेपाल की कैसी दृश्य अपने मानसपटल पर उकेर कर लेजाति रही । इस विषय में मन्त्रालय व खेल संस्थान लम्बी चुप्पि साधे हुई है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: