Fri. Mar 29th, 2024

वीरगंज,असार १०



वीरगंज उपमहानगरपालिका के आर्थिक सहयोग और नेपाल युवा विकास सहयोग मंच वीरगंज – १६ राधेमाई की आयोजना में आज से लैङगीक क्षमता तथा समाजिक समावेशीकरण बिषयक दो दिन की अभिमुखीकरण तालिम शुरु हुई है ।

1

वीरगंज स्थित राधेमाई मन्दिर के सभाहल में शुरु तालिम का पर्सा क्षेत्र नं. २ के सांसद बिचारी प्रसाद यादव ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया था । मंच के अध्यक्ष नरेश राउत कुर्मी की सभापतित्व में सम्पन्न उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी पर्सा क्षेत्र नं. २ के सांसद बिचारी प्रसाद यादव,बिशिष्ट अतिथी नेपाल सदभावना पार्टी के महासचिव शिव पटेल , पुर्व राज्यमन्त्री दुर्गा देवी, अतिथीहरु मध्यमाञ्चल खेलकुद बिकास समिती के अध्यक्ष मानदेव हजरा, वीरगंज नगरपालिका के समाजिक बिभाग प्रमुख सुनिल कर्ण,ई. प्रेमा गूप्ता ,नेपाल बुद्धिचाल संघ के केन्द्रिय सदस्य एवं एमाले के युवा नेता रामकिसोर सिंह पराग लगायत की उपस्थिति थी । कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए वक्ताओं ने क्षमता के आधार में महिलाओं को भी सामाजिक गतिविधि में सहभागी कर महिलाओं के बिकास में सहयोग करने का आग्रह किया । पुरुष प्रधान समाज में लिङ्ग के आधार में महिलाओं का ज्यादा शोषित होने के कारण ऐसे समस्या के न्युनीकरण के लिए पुरुषों को भी सहयोग करने पर जोर दिया । दो दिन तक होने वाले तालिम में ३० महिलाओं की सहभागिता होगी, तालिम का प्रशिक्षण बाशुलाल कर्ण देंगे यह जानकारी ने मंच के अध्यक्ष नरेश राउत ने दी । कार्यक्रम का सहजीकरण मंच के सदस्य सुवोध साह ने किया था । स्वागत मन्तव्य मंच के उपाध्यक्ष अभिशेष साह ने दिया ।2



About Author

यह भी पढें   सोने की कीमत आज तक का ही उच्च बिन्दू में
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: