Fri. Mar 29th, 2024

गंगा श्रेष्ठ, काठमाण्डू, 1जुलाई ।
नयाँ शक्ति नेपाल के केन्द्रीय नेता एवं प्रदेश नं. ३ के संयोजक गंगा श्रेष्ठ ने बताया है कि जारी मधेश आन्दोलन को जल्द से जल्द सम्बोधन करना चाहिए और जायज मांग को पूरा करना चाहिए



Ganga Shrestha उनका मानना है कि आन्दोलन को अनदेखी करके वर्तमान सरकार गल्ती कर रही है । हिमालिनी से हुई बातचित में नेता श्रेष्ठ ने कहा– ‘मधेशी एवं जनजाति का आन्दोलन पहचान और अधिकार के लिए हैं । उसको सही रुप से संबोधन करना चाहिए ।’ नेता श्रेष्ठ का मनना है कि आन्दोलन के नाम में कुछ समूह ने राष्ट्रीय अखण्डता विरोधी नाजायज एवं असंभव मांग भी आगे लाया है । उन्होंने कहा– ‘ऐसी मांग किसी भी हालत में पूरा नहीं हो सकता ।’
नेपाल में अभी राष्ट्रीयता सम्बन्धी जो बहस चल रहा है, उसमें कुछ सुधार चाहते हैं, नेता श्रेष्ठ । वह कहते हैं– ‘आर्थिक रुप में सम्पन्न और सार्वभौम एवं स्वतन्त्र नेपाल के लिए राष्ट्रीयता सम्बन्धी परम्परागत मान्यताको पुन: परिभाषित करना होगा ।’ उनका यह भी कहना था कि भारत को भी नेपाल के प्रति सम्मानजनक दृष्टिकोण रखना होगा ।



About Author

यह भी पढें   गठबन्धन का बन्धन कितना स्थिर और विश्वसनीय ? : डॉ. श्वेता दीप्ति
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: