Sat. Nov 9th, 2024

काठमाण्डू अषाढ ३१
नेपाल के लिए भातीय राजदूत रणजीत राय ने तीन दिन पहले काठमाण्डू के एक फाइभस्टार होटेल में डिनर आयोजना किया है | समाचार के उपर भारतीय राजदूतावास का ध्यानाकार्षण होने की बात जनाया है । उक्त समाचार का खण्डन करते हुए दूतावास ने आज शुक्रबार जिज्ञप्ति जारी किया है ।



ranjit-ray.png22
केपी ओली नेतृत्व के सरकार में सामिल माओवादी ने सरकार को दिए हुए समर्थन फिर्ता लेने की खुशियाली में राजदूत राय ने मधेसी नेताओं को बुलाकर डिनर का आयोजना करने का समाचार आनलाइन ने छापा था जिस का खण्डन करते हुए दूतावास ने आज एक विज्ञप्ति जारी किया है ।
विज्ञप्ति मे उल्लेख है की भारतीय राजदूतावास ने कहीं भी कोई भी डिनर का आयोजना नहीं किया है । उत्त, समाचार एकदम भुठ है, जिस पर दूतावास का ध्यानाकर्षण हूवा है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: