भारतीय राजदूतावास ने कहीं भी कोई डिनर का आयोजना नहीं किया
काठमाण्डू अषाढ ३१
नेपाल के लिए भातीय राजदूत रणजीत राय ने तीन दिन पहले काठमाण्डू के एक फाइभस्टार होटेल में डिनर आयोजना किया है | समाचार के उपर भारतीय राजदूतावास का ध्यानाकार्षण होने की बात जनाया है । उक्त समाचार का खण्डन करते हुए दूतावास ने आज शुक्रबार जिज्ञप्ति जारी किया है ।
केपी ओली नेतृत्व के सरकार में सामिल माओवादी ने सरकार को दिए हुए समर्थन फिर्ता लेने की खुशियाली में राजदूत राय ने मधेसी नेताओं को बुलाकर डिनर का आयोजना करने का समाचार आनलाइन ने छापा था जिस का खण्डन करते हुए दूतावास ने आज एक विज्ञप्ति जारी किया है ।
विज्ञप्ति मे उल्लेख है की भारतीय राजदूतावास ने कहीं भी कोई भी डिनर का आयोजना नहीं किया है । उत्त, समाचार एकदम भुठ है, जिस पर दूतावास का ध्यानाकर्षण हूवा है ।