Thu. Mar 28th, 2024

काठमाण्डू, साउन १८
धरहरा बनने के सन्दर्भ में जनमानस में व्याप्त जिज्ञासा अन्ततः समाप्त हुइ है । पिछले वर्ष के महा भूकम्प में ध्वस्त धरहरा अब ४२ रोपनी क्षेत्रफल में २२ मंजीला के विस्तृत स्वरुप में पुननिर्माण किया जाएगा ।



dharahrac1

हुलाक विभाग एवम् टक्सार कार्यालय का जममीन को अधिन में कर धरहरा बनाया जाएगा ।
संस्कति, पर्यटन तथा नागरिक उडडयन मन्त्रालय ने अब बनाए जाने वाले धरहरा का डिजाइन आज सोमबार को सार्वजनिक किया है । उक्त डिजाइन के मुताविक भूमिगत पार्किगं, दो लिफ्ट, म्युजियम, थिएटर तथा रेष्टुरेण्ट सहित के २२ मंजीला धरहरा तैयार किया जायेगा ।
२६ लाख रुपये का डिजाइन के मुताविक धरहरा बनाने में ३ अर्ब रुपया लगने का अनुमान है । मन्त्रालय ने केज कन्सल्ट प्रा.लि. मार्फत धरहरा का डिजाइन सार्वजनिक किया है ।



About Author

यह भी पढें   नेपाली नागरिकता त्यागने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ रही है
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: