खसकती सेयर बाजार की स्थिति
काठमाण्डू, साउन ३१
आज एतबार को भी सेयर बाजार खसकती स्थिति में है । एतबार को नेप्से परिसूचक १ हजार ७३३.९३ अंक में सिमित है ।
एतबार को बजार बन्द होने से नेपसे परिसूचक लगभग ४१ अंक से घट गई है । गत बृहस्पतीबार को भी ४.७ अंक से बाजार घटा था वहीं एतबार को और भी खसक्ती स्थिति है । बाजार घटने से लगानीकर्ताओं ने एकही दिन ४५ अर्ब रुपया गवाया है ।
बृहस्पतीबार को बाजार पँजीकरण १९ खर्ब ५६ अर्ब १९ करोड रुपया था वहीं आज घटके १९ खर्ब ११ अर्ब १८ करोड रुपया में सिमित है । एतबार को बाजार घटने से १ अर्ब १४ करोड रुपया मात्र का सेयर खरीद बिक्री हूआ है ।