Sat. Nov 15th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

वीरगँज मे भी भारतीय स्वतन्त्रता दिवस मनाई गई, चार एम्बुलेन्स और दो बस बितरण……

bharatधनजिव मिश्रा । वीरगँज,श्रावण ३१// भारतके ७०वा  स्वतन्त्रता दिवस वीरगँज मे भी धुमधाम के साथ मनाई गई । भारतीय माहावाणिज्य दुतावास वीरगँज मे एक कार्यक्रम के बिच माहावाणिज्य दुत अन्जु रन्जन ने भारतके झण्डा को फहराते हुए कार्यक्रम का उद्धघाटन की थी । उस अवसर पर माहावाणिज्य दुत अन्जु रन्जन ने भारतके राष्टपति प्रणव मुर्खजी के द्धारा देशवासी के नाम पर जारी की गई शुभकामना सन्देश को पढते हुए सभा को  सम्बोधन किया था ।
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कलैया हस्पिटल बारा, जनकपुर जोनल हस्पिटल ,धनुषा,एशोसिएसन अफ ईण्डिष्ट्रिज मकवानपुर और जमुनिया प्राईमरी हेल्थ सेन्टर सर्लाही को एक एक थान एम्बुलेन्स और  श्री झमेकेश्वरी सेकेण्ड्री स्कुल मकवानपुर और जनकपुर नर्सिङ्ग क्याम्पस धनुषा को एक एक थान बस बितरण किया गया था ।
स्वतन्त्रता दिवसके अवसर पर नारायणी अञ्चलका प्रमुख एसएसपी नारायण सिंह खड्का, नेपाली सेना बरख गण श्रीपुरका प्रमुख नारायण बहादुर थापा, पर्साका सहायक प्रजिअ अनुज भण्डारी, पर्साका एसपी राजुबाबु श्रेष्ठ लगायतका उपस्थिती रही थी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.