Thu. Mar 28th, 2024

दो कलाकार सहित ३५ लोगों ने रक्तदान किया

नेपालगन्ज,(बाके) पवन जायसवाल, २०७३ श्रावण ३1 गते ।
बाके जिला के नेपालगन्ज में श्रावण २९ गते को आयोजन किया गया रक्तदान कार्यक्रम में दो कलाकार सहित ३५ लोगों ने रक्तदान किया है ।



1 p
बाके जिला के नेपालगन्ज से प्रकाशित होते आ रही जनमत अद्र्धसाप्ताहिक पत्रिका और नेपालगन्ज उपमहानगरपालिकावार्ड नं. २४ भुजई गा“व स्थित श्री पाटेश्वरी राष्ट्रीय प्राथमिक बिद्यालय के संयुक्त आयोजन में रक्तदान कार्यक्रम में पत्रकार, व्यवसायी, शिक्षक, कर्मचारी लगायत लोगों ने रक्तदान किया था । वह रक्तदान कार्यक्रम में दो कलाकार ३५ लोगों ने श्रावण शनिवार को रक्तदान किया है ।
जनमत अद्र्ध साप्ताहिक पत्रिका हरेक तीन–तीन महीनें में रक्तदान कार्यक्रम के आयोजन करते आया है सभी रक्तदाताओं टी शर्ट की ब्यवस्था श्री पाटेश्वरी राष्ट्रीय प्राथमिक बिद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष माधवराम वर्मा ने किया था ।
जनमत अद्र्धसाप्ताहिक पत्रिका ने अपनी रजत वर्ष के अवसर पर वि.सं. २०६३ साल वैशाख महीने से नियमित रुप में त्रैमासिक रक्तदान कार्यक्रम की आयोजन करते आया रहा है ।
नेपाल पत्रकार महासंघ के केन्द्रीय सदस्य तथा क्षेत्रीय संयोजक झलक गैरे ने एक पीन्ट खून देकर रक्तदान कार्यक्रम की शुभारम्भ किया था कार्यक्रम में रक्तदान करने वालों में नेपाल पत्रकार महासंघ बा“के शाखा के उपाध्यक्ष गोविन्द शर्मा, पवन जायसवाल, भिजन टेलिभिजन के भगतराम चौधरी, प्रज्वल श्रेष्ठ, कलाकार द्वय नेपालगन्ज – १६ बेलासपुर निवासी प्रमोद डि.जी., नेपालगन्ज– १४ निवासी कलाकार प्रशान्त के.सी, रेडियो कृष्णसार एफ.एम. के वरिष्ण् प्राविधिक योगराज चोधरी (योगेश) प्रहलाद विश्वकर्मा लगायत लोगों ने रक्तदान किया था ।
इसी तरह नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बा“के के रविन्द्र कुमार मिश्र, सुनील रत्गैया, संजय बढही, और नियमित रक्तदाताओं में लक्ष्मण कुमार वैश्य, विनोद कुमार वैश्य, पवन कुमार वैश्य, सुरेश कुमार वैश्य, भगवान शरण यादव, रुस्तम अली इद्रिसी, जवाहर लाल वर्मा, यूवा उर्दू साहित्यकार असफाक संघर्ष ताबिस, मनमोहन वर्मा, नरेश थारु, गुरुदीन यादव, धर्मेन्द्र सिंह ने किया था ।
इसी तरह गोपाल थारु, विष्णु पुन मगर, गोविन्द डा“गी, नारायण प्रसाद बस्याल, ऋषिराम बस्याल, सुशील कुमार गुप्ता, टेक बहादुर ओली, अजबुद्दीन बागवान लगायत ३५ लोगों ने रक्तदान किया था ।
रक्तदान कार्यक्रम में नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बा“के शाखा द्वारा सञ्चालित मध्यपश्चिम क्षेत्रीय रक्त सञ्चार सेवा केन्द्र के प्रमुख उपेन्द्र रेग्मी, महेश ज्ञवाली , सोम प्रकाश सापकोटा, केशर बहादुर डा“गी, सोनु कुमारी थारु , रबिन्द्रकुमार मिश्रा, संदीप आचार्य लगायत लोगों ने प्राविधिक सहयोग किया था जनमत अद्र्ध साप्ताहिक पत्रिका के सम्पादक पूर्णलाल चूके ने बताया ।



About Author

यह भी पढें   आज आयरलैंड ए और नेपाल के बीच पहला मैच
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: