स्टार प्रियंका और निखिल पहलीबार पर्दा पर साथसाथ
काठमांडू, आश्विन 10 ।
नायक निखिल उप्रेती तथा नायिका प्रियंका कार्की की जोडी पर्दा में पहली बार फिल्म राधे के साथ दिखाइ देगी ।
सुनिल पोखरेल द्वारा निर्माण किया जा रहा राधे का निर्देशन जगदिश्वर थापा कर रहें हैं । बहरहाल अभी काठमांडू के बाहर सुटिगं चल रही राधे की नयिका कार्की निखिल के साथ कम करते हुए बहुत खुस नजर आ रही हैं । नायिका कार्की ने निखिल के साथ अपना पिक्चर फेसबुक पर भी सेयर किया है ।


राधे में अशिष्मा नकर्मी भी मुख्य भूमिका में हैं । लभस्टोरी, एक्सन व पारिवारिक कथा पर आधारित उक्त पिक्चर से प्रियंका को बहुत उम्मसदें हैं ।
निखिल अभिनित पिक्चर अच्छी कमाइ करने के लिए जानी जाती रही है । बहरहाल अभी देखना बाँकी हैं हाँट प्रियंका और कूल निखिल की ये जोडी पर्दा पर क्या जलबा विखेरती है


