Wed. Dec 4th, 2024

राष्ट्रपति भण्डारी राजकीय भ्रमण के लिए जाएगें भारत

bidya devi bhandari
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १३ अप्रील ।
राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी आनेवालें बैशाख ४ गतें से भारत के राजकीय भ्रमण पर जानेवाली हैं । भारतीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के औपचारीक निमन्त्रण पर राष्ट्रपति भण्डारी ५ दिनों के भारत दौरे पर जाएगी ये बात परराष्ट्र मंत्रालय द्धारा जारी बिज्ञप्ती में उल्खिीत हैं ।

भारत दौरे के दौरान राष्ट्रपति भण्डारी ,भारतीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ मुलाकात करेंगी । इसतरहा, राष्ट्रपति भण्डारी के साथ भारतीय उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगायत बिशिष्ट लोगों भी मुलाकात करेंगे ।

यह भी पढें   पंजाब साहित्य कला अकादमी द्वारा नेपाल के साहित्यकार श्री अजय कुमार झा सम्मानित

राष्ट्रपति भण्डारी भारत में होनेवालें विभीन्न स्वागत समारोह में शरीक होंगी । ये बात बिज्ञप्ती में उल्खिीत हैं । भारत दौरे के दरमियान राष्ट्रपति भण्डारी गुजरात और उडिसा भी जाएर्गी । भारत का राजकीय भ्रमण पूरा कर बैशाख ९ गतें का राष्ट्रपति भण्डारी स्वदेश वापस लौटेंगी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: