राष्ट्रपति भण्डारी राजकीय भ्रमण के लिए जाएगें भारत
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १३ अप्रील ।
राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी आनेवालें बैशाख ४ गतें से भारत के राजकीय भ्रमण पर जानेवाली हैं । भारतीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के औपचारीक निमन्त्रण पर राष्ट्रपति भण्डारी ५ दिनों के भारत दौरे पर जाएगी ये बात परराष्ट्र मंत्रालय द्धारा जारी बिज्ञप्ती में उल्खिीत हैं ।
भारत दौरे के दौरान राष्ट्रपति भण्डारी ,भारतीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ मुलाकात करेंगी । इसतरहा, राष्ट्रपति भण्डारी के साथ भारतीय उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगायत बिशिष्ट लोगों भी मुलाकात करेंगे ।
राष्ट्रपति भण्डारी भारत में होनेवालें विभीन्न स्वागत समारोह में शरीक होंगी । ये बात बिज्ञप्ती में उल्खिीत हैं । भारत दौरे के दरमियान राष्ट्रपति भण्डारी गुजरात और उडिसा भी जाएर्गी । भारत का राजकीय भ्रमण पूरा कर बैशाख ९ गतें का राष्ट्रपति भण्डारी स्वदेश वापस लौटेंगी ।