सप्तरी पत्रकार द्धारा केन्द्रिय कार्यालय मे अनिश्चितकालिन तालाबन्दी और धर्ना
मनोज बनैता, सप्तरी, १३ अप्रिल । सप्तरी का पत्रकार नेपाल पत्रकार महासंघ का केन्द्रीय कार्यालय मे कल्ह तालाबन्दी करके अनिश्चितकालिन धर्ना मे बैठ गया है । करिब दो साल से सप्तरी शाखा मे खडा हुवा विवाद को सहजीकरण करने मे केन्द्र उदासिन होने के कारण सप्तरी शाखा का पत्रकारों ने अनिश्चतकालिन धर्ना सुरु किया है । सप्तरी के एक सहकर्मी के अनुसार ईससे पहले विवाद समाधान करने के लिए निश्चित माग सहित का ज्ञापन पत्र केन्द्रीय कार्यालय मे कई बार पठानेपर भी कोई वास्ता नही किया गया था । सप्तरी शाखा का पूर्व अध्यक्ष सब समेत सप्तरी का विवाद समाधान करने के लिए केन्द्रीय पदाधिकारीयों को बारम्बार अपिल किए थे मगर कोइ सुनुवाई नही हुवा था ।
अनिश्चितकालिन धर्ना बैठने से पहले ईसी महिना के २७ गते तीन दिने अल्टिमेटम सहितका जानकारी पत्र केन्द्रीय कार्यालय मे पठाया गया था । लेकिन अफसोस उक्त समय सीमा भितर केन्द्र ने माग सम्बोधन नही किया । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार धर्ना होने का जानकारी आन्दोलनरत पत्रकारने दी है । ‘सप्तरी पत्रकार महासंघम अवैधानिक हस्तक्षेप बन्द कर, विधान सम्मत जिल्ला अधिवेशन सम्पन्न कर’ लगायतका नारा सहित पत्रकार धर्ना मे बैठे है । धर्ना मे पत्रकार महासंघ सप्तरी शाखा का कार्यबाहक अध्यक्ष सहितका पदाधिकारी, प्रेस मञ्च, प्रेस युनियन, प्रेस सेन्टरका केन्द्रीय पदाधिकारी और सप्तरी जिलाका नेता समेत उपस्थित है । सप्तरी शाखा का पत्रकारों ने विधान सम्मत सप्तरी शाखा मे किया गया कामकाज को अनुमोदन करना, प्रक्रिया पूरा किएहुवे सभी सदस्योंको नविकरण करना, विवाद समाधान करनेके बाद अविलम्ब शाखा सप्तरी का अधिवेशन करना और बन्द किया गया सप्तरी शाखाका बैंक खाता फुकुवा करना लगायतका मागे रखी है ।