इसबार के चुनाव एक अवसर के रुप में हैं : पूर्वराष्ट्रपति यादव
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १६ अप्रील ।
पूर्व राष्ट्रपति डाँ रामवरण यादव ने कहा आसन्न स्थानीय तह के चुनाव को एक अवसर के तौर पर लेने की जरुरत हैं ।
पश्चिम स्याङ्जा के कालीगण्डकी में एक कार्यक्रम के बीच पूर्व राष्ट्रपति डाँ यादव ने वैशाख ३१ गते होने जा रहें स्थानीय तह के चुनाव में उत्साह के साथ शामिल होकर संविधान के कृर्यान्वयन की आगें बढने का आग्रह किया ।