कोहली क्यों हो गए उस खिलाड़ी के कायल, जिसने रोकी दी थी गेल की सांसें
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १९ अप्रील ।
आइपीएल में मंगलवार को गुजरात लायंस और राँयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया । इस मैच में गेल ने ३८ गेंदों पर ७७ रन की पारी खेली । लेकिन इस पारी के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब बैंगलोर के ओपनिंग बल्लेबाजÞ क्रिस गेल की सांसें अटक गई थीं।
इस मैच में बैंगलोर की पारी के आठवें ओवर की छठी गेंद थी, स्ट्राइक पर थे क्रिस गेल और गेंद थी रवींद्र जडेजा के हाथों में । जडेजा ने गेंद फेंकी और गेल ने ताकतवर शाँट खेला । गेंद बाउंड्रीलाइन की तरफ जा रही थी, लेकिन तभी गेंद और बाउंड्री के बीच में ब्रेंडन मैकलम आ गए । मैकलम ने डाइव लगाकर गेल का जबरदस्त कैच लपक लिया, लेकिन उनका शरीर थोड़ा झूल गया । इसके बाद जो हुआ वह और भी मजेदार था ।
मैकलम के इस जबरदस्त कैच को लेने के बाद गुजरात की टीम जश्न मनाने लगी । गेल भी मैदान से बाहर ही जा रहे थे कि तभी अंपायर ने गेल को एक बार आउट का इशारा कर थर्ड अंपायर के पास आखिरी फैसले के लिए भेजा । उस वक्त मैकलम को अहसास हुआ कि कैच लेते समय उनका हैट बाउंड्रीलाइन पर छू गया है और उन्होंने इसका इशारा किया ।
मैकलम की ये खेल भावना देख आरसीबी के कप्तान विराट कोहली उनके कायल हो गए। मैकलम की इस खेलभावना के लिए कोहली ने उनके पास जाकर हाथ मिलाया । इसके साथ ही कोहली ने इस धुरंधर खिलाड़ी की इस खेल भावना की तारीफ करते हुए उनके कंधे को भी थपथपाया । इस तरह गेल को थर्ड अंपायर ने नाँट आउट करार दिया और उन्होंने तूफानी पारी खेली और अपनी टीम की जीत की नींव रखी ।