काँग्रस और माओवादी नें बनाया चुनावी गठबन्धन
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ७ मई ।
चितवन में नेपाली कांग्रेस और नेकपा माओवादी केंद्र ने चुनावी गठबंधन बनाया है ।
गठबंधन के तहत माओवादी केंद्र की ओर से मेयर की उम्मीदवार रेणु दाहाल और नेपाली कांग्रेस की ओर से उप मेयर की उम्मीदवार पार्वती शाह को दोनो पार्टियों की ओर से संयुक्त रूप में वोट डालने की सहमति हुई है ।
भरतपुर में दोनों पार्टियों ने प्रेस कॉन्प्रेंmस बुलाकर ये जानकारी साझा की है ।