प्रधानमंत्री प्रचण्ड की इस्तिफे के पिछे का रहस्य कुछ एैसे है !
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २४ मई ।
प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया है । देशवासियों के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री प्रचंड ने कहा— “पिछले साल सावन में मौजूदा सरकार गठन के दौरान नेपाली कांग्रेस के साथ हुई सहमति के तहत मैंने इस्तीफा दिया है ।
उन्होंने ये भी कहा कि नेपाली राजनीति में सहमति तोड़ने की प्रवृत्ति को चीरते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया है ।अपने संबोधन में उन्होंने कहा— “मेरे सरकार संभालने के दौरान संविधान क्रियान्वयन की गति सुस्त, आर्थिक सूचकांक निराशाजनक, भूकंप पीडि़तों की बदहाली और पड़ोसी के साथ असहज संबंध की स्थिति थी और उन परिस्थितियों को बदलने में मेरा कार्यकाल सफल रहा ।”
साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ७.५ प्रतिशत आर्थिक वृद्धि की दिशा में देश के अग्रसर होने, लोडशेडिंग का अंत लगायत प्रसंगों का भी उन्होंने जिक्र किया ।
प्रधानमंत्री प्रचंड ने राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी समक्ष आज की तिथि से ही प्रभावी होने के हिसाब से अपने पद से इस्तीफा दिया ।
वहीं राष्ट्रपति भंडारी ने दूसरी मंत्रिपरिषद के गठन न होने तक मौजूदा मंत्रिपरिषद को ही कार्य संचालन का जिम्मा सौंपा । ये जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय ने दी ।