Tue. Feb 11th, 2025

डा. सि. के.राउत को मधेशी जन्ता का समर्थन

भैरहवा,05/06/2017, स्वतन्त्र मधेशका अभियान चला रहे डा. सि. के भैया कल जुन पाँच तारिख के दिन भैरहवा जिला अदालत मे पहुचं कर संगठनिक अपराध के मुकदमे का तारिख लेकर सैकडाे समर्थकाे के अहवान पर मधेशी जन्तावाें के विच मे पहुचें,विना काेई कार्यक्रम के तयारी सि. के भैया जिस गाउँ ,चाैराहे पे पहुचंते वहाँ नेता से लेकर,महिलाऐ अाैर बच्चे स्वागत के लिऐ फूलाेकी वर्षा करते थे,”यह दृश्य भारत अाजादी अभियान के दाैरान जिस प्रकार
गान्धी जी काे देखने महिला बच्चे,किसान दाैडते थे” उस्से कुच्छ कम नहि था,सभिका कहना था मधेशयाे का अस्तित्व बचाने सि.के भैया अवतार के रुपमे अाऐ है,सभिने हरहाल मे स्वतन्त्र मधेश का साध देने का कसम लिया है, कल पूरा दिन रात दस बजेतक मधेशी जन्ता का अाशिर्वाद लेने मे सि. के भैया ब्यस्त रहे। नेपाल मे स्थानिय निर्वाचन का माहाैल हाेने के कारण उनके निगरानी मे अनुसन्धान ,जनपद अाैर शसत्र पाेलिस नेपाल सरकार परिचालन किया था,सि. के भैयाका अाैपचारिक कार्यक्रम नहाेने के कारण,पाेलिस प्रशासन काेई अबराेध नही करसका, उसमे जनता का भिड हिलाकाे रख दिया। सि. के भैया मधेशमे हाेरहे निर्वाचन मे सहिद सम्मान,मधेशी ऐकता के लिऐ काेठलि बाहर छाप लगाने का अहवान किया है,जन्मतसग्रं के अलावा काेई चुनाव स्वीकार नकर्नेका ऐलान करचुके है।कार्यक्रम मे केन्द्रीय प्रवक्ता अब्दुल खानं, पश्चिम मधेश के संयाेजक ईरफान शेष,रूपन्देही जिला संयाेजक भाेपेन्द्र प्रसाद यादव ,दिलिप यादव अादि उपस्थित थे।

About Author

यह भी पढें   हमें कोई मंत्री पद नहीं चाहिए : उपेन्द्र यादव
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: