राजपा नेपाल तीन दिनों के भीतर सरकार से समर्थन वापस लेगी : मनीष सुमन
काठमाडौं–१९ आषाढ
आन्दोलनरत राष्ट्रीय जनता पार्टी, नेपाल ने तीन दिन के अन्दर समर्थन वापस लेने की चेतावनी दी है । पार्टी के नेता मनीष सुमन ने कहा है कि राजपा नेपाल तीन दिनों के भीतर सरकार से अपना समर्थन वापस लेगी ।
इस विषय पर पार्टी में विचार विमर्श जारी है ।
राष्ट्रीय जनता पार्टी, नेपाल ने आरोप लगाया है कि संविधान संशोधन, स्थानीय तह की संख्या जनसंख्या के आधार में बढाने की माँग सरकार सम्बोधन नहीं कर रही है ।
सोमबार काठमाडौं में आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम में नेता सुमन ने कहा कि काँग्रेस, एमाले और माओवादी केन्द्र तीनों दल मधेश के दुश्मन हैं ।
नेता सुमन ने कहा कि अगर सरकार चाहती तो संविधान संशोधन प्रस्ताव संसद में पारित हो सकता था । सरकार के साथ दो तिहाई मत है फिर भी सरकार नहीं कर पा रही है । उन्होंने कहा कि इसमें एमाले की भी सहमति भी आवश्यक है ।
राष्ट्रीय जनता पार्टी, नेपाल संविधान संशोधन नहीं होने की अवस्था में तीसरे चरण के चुनाव में भी भाग ना लेने की बात पर अडी हुई है ।