निर्वाचन आयोग ने प्रदेश अाैर संघ के निर्वाचन की मिति तय करने के लिए सरकार काे लिखित पत्र भेजा
निर्वाचन आयोग ने प्रदेश अाैर संघ के निर्वाचन की मिति तय करने के लिए सरकार काे लिखित पत्र भेजा है । आयोग के मंगलबार हुए बैठक में निर्वाचन मिति तय करने के आग्रह के साथ ही प्रदेश सभा सदस्य अाैर प्रतिनिधि सभा सदस्य निर्वाचन के िलए अत्यावश्यक पूर्वाधार के रूप में रहे कानून तथा निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण आयोग का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए गृह मन्त्रालय द्वारा नेपाल सरकार काे पत्र भेजने का निर्णय करने की जानकारी मंगलबार जारी विज्ञप्ति मे उल्लेख है ।
अब तक निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण आयोग का गठन नहीं हाेना, प्रदेशसभा सदस्य निर्वाचन विधेयक, राष्ट्रिय सभा सदस्य निर्वाचन विधेयक तथा प्रतिनिधि सभा सदस्य निर्वाचन विधेयक का प्रारम्भिक मसौदा तैयार कर गृह मन्त्रालय में भेजने पर भी उक्त विधेयक संसद से पारित नहीं हाेने के कारण प्रदेश सभा सदस्य अाैर प्रतिनिधि सभा सदस्य निर्वाचन की तैयारी काे अागे नहीं बढा पा रही है ।
मतदाता नामावली सम्बन्धी ऐन, २०७३ के दफा ४ में निर्वाचन की घोषणा हाेने के बाद निर्वाचन प्रयोजन के लिए मतदाता का नाम दर्ता नहीं हाेने का प्रावधान है इसलिए आसन्न प्रदेश सभा सदस्य अाैर प्रतिनिधि सभा सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदाता नामावली अद्यावधिक करने के लिए समय कम हाेने का उल्लेख करते हुए अायाेग समय पर मतदाता नामावली सम्बन्धी ऐन में परिमार्जन न हाेने पर २०७३ फागुन ९ गते तक दर्ता हुए मतदाता का नाम ही समावेश करने की बात स्पष्ट की है ।