दों अलग अलग हाँदसें में पाँच लोगों की मौत अन्य एक घायल
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ४ जुलाई ।
चितवन के इच्छाकामना गावपालीका ३ चुम्लिंग में आज बस हादसे में ३ लोगों की मौत हुई हैं । काठमाण्डू से धनडढी जारही ना ६ ख २४६८ न की बस अनियन्त्रित हाृकर सडक के पास हि एक नाली में जाने से दुर्घटनाग्रस्त हुई थी ।
पुलीस के मुताबिक दों लोंगों की घटना स्थल में हि और एक की इलाज के दौरान मौत हुई हैं ।इस हादसे में ६ लोग घायल हुए हैं ।
मेची राजमार्गअन्तर्गत झापा के बुधबारे–चारआली सडक खण्ड में मोटरसाइकल हादसे में दों लोगों की जाने गई हैं इस हादसे में अन्य एक घायल हुए हैं।
इलाम से झापा क ीओर जारही को १ ख २९८८ नं की बस ने विपरीत दिशा से आरही मे३ प ५४७३ नं की मोटरसाइकल को टक्कर द िथी जिससे मोटरसाइकल पर सवार ३५ वर्षीय एक पुरुष और ५५ वर्षीया महिला की मौत हुई हैं ये जानकारी जिला ट्राफिक पुलीस कार्यालय झापा ने दी ।