मधेशी मुलके दो एस.पी. को काठमांडू मुख्यालय मे बुलाया गया
बिरगंज, असार 21 | नेपाल पुलिस के मुख्यायल काठमांडु मे पर्सा और सप्तरी जिल्ला के प्रहरी प्रमुख के बिरुद्ध भ्रष्टाचार के उजुरी पर काठमांडू मुख्यालय मे बुलाया गया है | इसकी जानकारी नेपाल पुलिश के प्रवक्ता एवं ससपी सर्बेन्द्र खनाल ने दी है। केंद्र मे गए दोनों एस.पी. मधेशी मुल के है। पर्सा जिल्ला के एस.पी. गोबिन्द कुमार साह और सप्तरी जिल्ला के एस.पी. अनुराग द्विवेदी अपने जिला मे कार्य अच्छा से काम कर रहे थे मगर मधेशी मुलके होने के कारण बदनाम करने की साजिश के सीकार हुयें है | यह बात मधेश के कुछ जानकरों ने बतायी है ।