प्रदेश नं.२ के स्थानीय तह के निर्वाचन में भी एमाले एक नंबर पार्टी होगी : भीमबहादुर रावल
नेकपा (एमाले) के उपाध्यक्ष भीमबहादुर रावल ने कहा है की प्रदेश नं.२ के स्थानीय तह के निर्वाचन में भी एक नंबर पार्टी बनने का दावा किया है ।
आज आयोजित अन्तक्र्रिया में उनहोंने कहा की जनमत एमाले के पक्ष में है .
उपाध्यक्ष रावल ने कहा की व्यवस्थापिका–संसद्म में सरकार द्वारा दर्ता संविधान संशोधन का प्रस्ताव राष्ट्र के हित में नहीं है इसलिए एमाले इसमें सहयोग नही करेगी . जनता की भावना को सम्बोधन करने वाला समय सापेक्ष संविधान संशोधन में पार्टी सकारात्मक है ।
‘ओली नेतृत्व की सरकार ने विगत में संविधान संशोधन किया था , हम संबिधान संशोधन के विरोध में नही हैं .मधेस में एमाले को मधेस विरोधी कह कर प्रचारित किया गया है इसको जनता समझ चुकी है उनले भने, ‘निर्धारित समय के भीतर प्रादेशिक और केन्द्रीय चुनाव सम्पन्न सरकार को करना होगा और निर्वाचनसम्बन्धी आवश्यक कानुनी व्यवस्था करनी होगी ।’