लायन्स क्लब अफ बिरगंज द्वारा ऑखा शिबीर
असार 24 बिरगंज । लायन्स क्लब अफ बिरगंज सेन्ट्रल सिटी के आयोजन मे एवं केडिया ऑखा अस्पताल परवानीपुर के प्राबिधिक सहयोग मे सेस्मि इंटरनेसनल स्कूल बिरगंज मे आँखा शिबीर सम्पन हुवा है। केडिया अस्पताल के डाक्टर सूदशन काफ्ले,अम्बिका शाह,राकेश गिरी ने तिन सय चौहत्तर बिद्यार्थी को चेकजाच किया था। लायन्स क्लब निरन्तर सामाजिक कार्य मे बिशेष धयान और सामाजिक बिकाश की कार्यो मे लगी रहती है इसकी जानकारी क्लब की प्रथम उपसभापति गुड़ी जोसी ने बताया।