बिरगंज मे जुआ खेलते हुये ६ लोगों को पुलिश ने पकड़ा
असार २६ बिरगंज | नेपाल पुलिस ने आज बिरगंज में जुवा खेलने वाले ६ लोगों को गिरफ्तार किया है । मुर्ली बिरगंज के रहनेवाले भीम श्रेस्ठ के घर में छापेमारी के दौरान एक लाख बहतर हजार दो सय सतर रुपैया नगद के साथ ६ लोग को पुलिष ने पकड़ने की जानकारी दी है | इसकी जानकारी नारायणी अंचल के प्रमुख एसएसपी सूर्य प्रसाद उपाधयाय ने दी है । गिरफ्तार होने बाले मे सीमावर्ती सहर रक्सौल के रमेश चौधरी,बिरगंज के संजय श्रीवास्तव,सुदीप श्रेष्ठ, गोपाल मारवाड़ी, अंजनी गुप्ता और जुवा खेलाने वाले भोम श्रेस्ठ को भी पुलिश ने दबोचा है। जुवा खेलना अपराध है मगर ए लोग पुलिष को चकमा देकर दैनिक ऐसे काम कर रहे थे इसकी जानकारी पुलिस के अधिकारी ने दी। इन लोग के उपर कानून बमोजीम कारवाही होगी एसएसपी ने कहा।
इसी तरह चोरी के आरोप मे पुलिस ने ५ को पकड़ा है। पक्राउ होने वाले मुना महतो, नसिला पदार्थ के साथ मुकेश कुमार,नरबहादुर और माया केसी को पुलिस ने पकड़ कर आज सावजनिक किया है।