बीरगंज में एक महिला के साथ बलत्कार
बिरगंज २७, असार | बिरगंज मे सोमबार रात के समय मे एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है। २२ बर्ष की महिला जिनका घर सीमावर्ती सहर बेतिया है मगर ओ बारा जिला के जीतपुर स्थित अपनी माईके मे रहती थी। भारत बिहार राज्य के बेतिया जेल मे १० महीना से कैद में रहे पति से मिलने जा रही थी। उसी दौरान बारा के जीतपुर से ही तैयब हुसेन पीछा लगा हुआ था इसकी जानकारी नेपाल पुलीस पर्सा के डीसपी चक्र राज जोसी ने दी है। जोसी के अनुसार पीड़ित महिला के बयान के आधार पर बलात्कार करनेवाले तीनो को पुलिस ने कब्जा मे ले लिया है। पकरे गये में बिरगंज इनर्वा के ३०बर्षीय तैयब हुसेन, ३० बर्षीय नुरुअल हक़ और २९ बर्षीय तबरेज अहमद ने सामूहिक रूपसे महिला के साथ बलात्कार किया है यह बात पुलिस ने बतायी है। पीड़ित महिला जब बेतिया जा रही थी तब तैयब उन्हें मिला और झूठी आस्वासन दिया की रात हो गया है कैसे जाओगी मेरे घर चलो कल सुबह चली जाना । पीड़ित महिला को फुसलाकर अपने घर ले गया और रात मे अपने दो दोस्तों को बुलाया और साथ मे सामूहिक बलात्कार किया जिसकी जानकारी पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया है । डीसपी जोसी के अनुसार कल मेडिकल रिपोट आएगी उस आधारपर आगे की कारवाई होगी। महिला के साथ एक दूध पीनेवाला बच्चा भी है और अभी महिला को माइती नेपाल मे रखा गया है।