Wed. Apr 23rd, 2025

किस डर से इतने परेशान हैं लालू यादव?

लालू प्रसाद यादव को आजकल एक डर सता रहा है। वह इस डर से काफी परेशान से हैं। आखिर लालू के इस डर की वजह क्या है? क्या लालू इस बात से परेशान तो नहीं है कि उनको बिहार में फिर से सत्ता नहीं मिलने वाली है या कोई दूसरी वजह है।

लालू यादव ने पिछले कुछ महीनों में अपनी 3 बेटियों की शादी कर दी। अब उनकी 6 बेटियों में से एक बेटी राजलक्ष्मी ही शादी के लिए बाकी हैं। उन्होंने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप के लिए टू-वीलर शो रूप खोल दिया है। उनके छोटे बेटे तेजस्वी राजनीति में सेटल होने वाले हैं। ऐसे में जब लालू ने लगभग अपनी सारी जिम्मेदारियों को निपटा दिया है, फिर भी वह परेशान क्यों हैं?

यह भी पढें   जनकपुरधाम में "नेपाल की समृद्धि में भारत की अहम भूमिका" कार्यक्रम सम्पन्न

दरअसल, लालू की असली परेशानी है चारा घोटाला। लालू के दोस्तों का मानना है कि उनको इस मामले में सजा मिल सकती है। रांची-दुमका ट्रेजरी केस सीबीआई कोर्ट में है और लालू को इस मामले में सजा मिल सकती है। लालू के नजदीकी रहे जेडीयू के एक नेता ने कहा कि वह भी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं।

उनके परिवार के एक करीबी शख्स ने कहा, चारा घोटाले में सजा मिलने के डर से लालू ने जल्दी-जल्दी अपनी 3 बेटियों की शादी कर दी। उन्होंने कहा कि लालू एक बहुत ही जिम्मेदार और बच्चों का खयाल रखने वाले पिता हैं।

सूत्रों का कहना है कि केस नंबर RC 20/96 गैरकानूनी तरीके से 37 करोड़ निकालने से जुड़ा हुआ है और ऐसा माना जा रहा है कि अगले 3-4 महीने में यह पूरा हो जाएगा। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में लालू दोषी साबित हो सकते हैं और उन्हें लंबे समय तक जेल में रहना पड़ सकता है। वकील का कहना है कि इस मामले में ज्यादातर गवाहों ने लालू के खिलाफ सबूत दिए हैं।फैजान अहमद।। पटना,टाइम्स न्यूज नेटवर्क

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed