चीन : लोकतंत्र के प्रबल समर्थक लेखक लू श्याबाओ का निधन
13 जुलाई
चीन के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और लोकतंत्र के प्रबल समर्थक लेखक लू श्याबाओ का निधन हो गया है । लू श्याबाओ लोकतंत्र के समर्थन में आवाज़ उठाते रहे थे और इसकी वजह से उन्हें जेल में भी डाला गया था । श्याबाओ को साल 2010 का नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था ।
नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैंसर पीडि़त सामाजिक कार्यकर्ता लियू शियाबो को आजाद करने का चीन सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा था। देश में लोकतंत्र की मांग करने वाले शियाबो का कैंसर अंतिम चरण में पहुंच चुका था और उनकी हालत गंभीर थी। उन्हें देश में खतरनाक गतिविधियां चलाने के लिए 2009 में 11 साल कैद की सजा मिली थी।
अमेरिका और जर्मनी समेत अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के लोगों ने 61 वर्षीय शियाबो को अविलंब रिहा करने की मांग की थी जिससे उनका किसी अन्य देश में बेहतर इलाज हो सके। बुधवार को उनकी दशा और बिगड़ गई जब उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और उन्हें सांस लेने में भी कठिनाई होने लगी। डॉक्टरों ने शियाबो को वेंटीलेटर सुविधा देने का प्रस्ताव रखा था लेकिन उनके परिजनों इससे इन्कार कर दिया था। अाज उनका निधन हाे गया ।