मधेश आजादी के लिए सिरहा में उपवास
आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए स्वतन्त्र मधेश गठबन्धन सिरहा के स्वराजियों ने हरेक माह में एक दिन उपवास रख्ने का निर्णय किया है। स्वराजियों के लिए आर्थिक समस्या सबसे बडी कठिनाई के रुप में आगे आई है । स्वराजी रिशीराज का कहना है कि पैसो के किल्लत ने धरौटी देने मे भी बडी उल्झने खडी की हैं । इसलिए हमने ये मुहिम चलाया है । दूसरा स्वराजी संजय यादव के अनुसार ये जो मुहिम है उससे स्वराजीयों को आपसी रुप मे अटुट प्रेम सम्बन्ध मे भी जाेडे रखेगी जिससे लक्ष्य प्राप्ति में बहुत बडा सहयोग होगा । इसीतरह रोशन यादव का कहना है कि हजार दो हजार पर्चा छपवाने जैसे छोटे छोटे कामों के लिए भी सदैव पैसों की समस्या रहती आई है । इसी कठिनाई से जुझने के लिए सिरहा के स्वराजियों ने महीने में एक दिन उपवास रखने का और उसके बदले १०० रुपैया हरेक महीना जमा करके उससे संगठन की गतिविधियों को आगे बढाने के लिए निर्णय किया है । ऐसे में सौ स्वराजी भी अगर उपवास रखते हैं, तो महीने के १० हजार से संगठन चलाने में सहयोग होगा । डा. सिके राउत अपने फेसबुक पेज के पोष्ट द्धारा सिरहा के स्वराजियों को अपनी मातृभूमि की आजादी के लिए जनचेतना फैलाने के लिए खुद भूखा रहने के इस अनुपम त्याग को कोटि कोटि नमन किया है ।