समावेशी लोकतंत्र,, आर्थिक समृद्धि, राष्ट्रीय एकता के लिए संचार को शसक्त भुमिका निभानी होगी : प्रम देउवा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १३ जुलाई ।
प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा ने संचार माध्यमों से सही तथ्य पर आधारित समाचार संप्रेषण करने का आग्रह किया है । आज काठमांडू में जनता टेलीविजन का शुभारंभ करने के दौरान ये बताते हुए कि प्रजातंत्र की स्थापना में संचार माध्यमों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है प्रधानमंत्री देउवा ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रजातंत्र के सुदृढीकरण के लिए भी मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण होगी ।
कार्यक्रम में नेकपा एमाले के वरिष्ठ नेता झलनाथ खनाल, नेकपा माओवादी केंद्र के नेता नारायण काजी श्रेष्ठ लगायत ने इस बात पर जोर दिया कि समावेशी लोकतंत्र,, आर्थिक समृद्धि, राष्ट्रीय एकता और स्वाधीनता के लिए संचार माध्यमों को और सशक्त भूमिका अदा करनी होगी ।