७० करोड़ रुपए बराबर के स्वास्थ्य उपकरण सहयोग स्वरूप देने की जापान सरकार ने किया एैलान
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १६ जुलाई ।
काठमांडू महाराजगञ्जस्थित त्रिभुवनविश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल को जापान सरकार करीब ७० करोड़ रुपए बराबर के स्वास्थ्य उपकरण सहयोग स्वरूप देने की बात कही है ।
अस्पताल के निदेशक डॉ. दीपक महरा ने बताया कि आने वाले डिसेम्बर महीने तक वे उपकरण अस्पताल में आ जाएँगे ।
जापान सरकार ने दो साल पहले भूकंप के दौरान अस्पताल को उपकरण की खरीद में आर्थिक सहयोग देने का वचन दिया था पर रकम के बदले उपकरण ही मुहैया कराने के अस्पताल के अनुरोध पर जापान सरकार ये उपकरण देने को राजी हुई है ।
उन उपकरणों में एमआरआई मशीन, स्तन क्यान्सर की जाँच करने वाली मेमोग्राम मशीन, अल्ट्रा साउण्डलगायत अन्य शल्यक्रियायों में प्रयुक्त होने वाले उपकरण शामिल होंगे ।