सुप्रीम कोर्ट के प्रस्तावीत प्रधानन्यायाधीश गोपालप्रसाद पराजूली के नाम को सर्वसम्मति से अनुमोदीत
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १७ जुलाई ।
संसदीय सुनुवाई बिशेष समिति ने सुप्रीम कोर्ट के प्रस्तावीत प्रधानन्यायाधीश गोपालप्रसाद पराजूली के नाम को सर्वसम्मति से अनुमोदीत किया हैं ।
प्रधानन्यायाधीश के पद पर सुप्रीम कोर्ट के बरीष्ठ न्यायाधीश पराजूली के नाम को संवैधानीक परीषद ने सिफारीश किया था जिसे समिति की आज हुई बैठक ने अनुमोदीत किया ।