मुक्त कमैया परिवारों के व्यवस्थापन में सरकार सहयोग करेगी : प्रधानमंत्री देउवा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १७ जुलाई ।
प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा ने कहा— “व्यवस्थापन होने से बाकी रहे मुक्त कमैया परिवारों के व्यवस्थापन में सरकार सहयोग करेगी ।”
नेपाल टेलीविजन द्वारा निर्मित ‘हामी थारू’ यानी हम थारू डक्युमेंट्री फिल्म को आज साझा करते हुए प्रधानमंत्री देउवा ने ये प्रतिबद्धता जाहिर की ।
इस बात का जिक्र करते हुए संविधान ने समावेशिता को अंगीकार किया है, प्रधानमंत्री ने कहा कि अब सभी जात–जातियों और भाषा–भाषियों की संस्कृतियों का उत्थान होगा ।